NATO ने कोल्ड वॉर ट्रीटी को किया सस्पेंड।


NATO suspended cold war Treaty

 नाटो ने शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ के साथ की गई कोल्ड वॉर सिक्योरिटी ट्रीटी को सस्पेंड कर दिया है। नाटो ने यह निर्णय दो कारणों से लिया। पहली वजह रूस ने इस ट्रीटी से अलग होने की घोषणा की थी। इसीलिए, जून में ही वह स्पष्ट कर चुका था कि इस ट्रीटी का अब कोई महत्व नहीं है, और दूसरी अमेरिका और उसके सहयोगी नाटो देश यूक्रेन को सैन्य मदद दे रहे थे। इस ट्रीटी को मूल रूप से 'कन्वेंशनल आर्म्ड फोर्स इन यूरोप' कहा जाता है, और इसमें आर्म्स कंट्रोल, ट्रांसपेरेंसी और रूल बेस्ड इंटरनेशनल लॉ फॉलो करना शामिल है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen