RSS से जुडे संगठन एमआरएम द्वारा समान नागरिक संहिता के समर्थन में राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान


Nationwide public awareness campaign in support of the Uniform Civil Code by MRM

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के समर्थन में राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, एमआरएम के कार्यकर्ता देशभर में जाकर सौहार्द, समरसता, भाईचारा, एकता, अखंडता को प्रमोट करेंगे। इस बैठक में विभिन्न राज्यों से जुटे मंच के पदाधिकारी इस सहमति को स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, यह स्पष्ट हुआ कि समान नागरिक संहिता धर्मों के विरुद्ध नहीं है, बल्कि सभी धर्मों का सम्मान और सुरक्षा करेगी। यह अभियान मुसलमानों के विरोधी नहीं है, बल्कि वह लोगों के दिलों से नफरत मिटाएगा और भाईचारा को बढ़ाएगा। यूसीसी के विरोध में खड़े होने वाले लोगों की साजिश है कि वे धार्मिक तकरार और हिंसा बढ़ाना चाहते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen