भारत बॉर्डर से लगे शहर पर म्यांमार के विद्रोही समूह ने किया कब्जा ।


Myanmars rebel group captured the border adjoining India.

म्यांमार में सालों से जारी हिंसा और सशस्त्र संघर्ष का बढ़ता असर भारत से लगी सीमा पर दिखता जा रहा है। खबर के अनुसार, भारत और बांग्लादेश की सीमा से लगे एक बड़े शहर को म्यांमार के विद्रोही समूह ने कब्जा कर लिया है और इस बात की घोषणा रविवार देर रात को विद्रोही समूह अराकान आर्मी के एक प्रवक्ता ने खुद की है। तो वहीं , यह खबर विद्रोह से जूझ रही म्यांमार की सैन्य सरकार के लिए बड़ा झटका है। क्युकी यह शहर भारत और बांग्लादेश के साथ व्यापार के लिए महत्वपूर्ण है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen