कर्नाटक सरकार की ओर से हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर निशान साधा है।मंगलवार को उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से इस प्रतिबंध को हटाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया की ऐसे मामलों में सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ऐसे आदेश पारित कर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस के शासन काल में भी इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस के निशाने पर भी है मुसलमान, हिजाब प्रतिबंध पर भड़के उमर अब्दुल्ला।
