पिछले दस सालों में उत्तर प्रदेश और असम के अंतरराष्ट्रीय सीमा बॉर्डर से लगते जिलो में जनसांख्यिक बदलाव हुआ है। सूत्रों के आधार पर उत्तर प्रदेश और असम की पुलिस ने अपनी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी हैं। दोनो रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्लिम आबादी दस सालों में 32% बॉर्डर के साथ लगते जिलों में बढ़ गई है, दरसरल भारत में यह बदलाव 10% से 15% के बीच है। जिसमें मुस्लिम आबादी 20% ज्यादा बढ़ी है। मगर यहां सुरक्षा एजेंसियों ने इस बदलाव को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत संवेदनशील माना है।