युवती से दोस्ती करने के चक्कर में किया मर्डर, दो लोग गिरफ्तार।


Murder was done in the process of befriending the woman, two killers arrested.

हरियाणा के मकड़ौली कलां गांव के निवासी संदीप की हत्या में शामिल 2 युवकों को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं। जहा उनके साथ पूछताछ की जाएगी। पुलिस CIA-2 प्रभारी SI आजाद नैन के अनुसार मकड़ौली कलां गांव निवासी बलवंती का बेटा संदीप की दोस्ती फेसबुक पर एक युवती से थी। दिनों आरोपी नवीन और विकास की दोस्ती भी उस युवती से थी। संदीप ने नवीन को मारने के लिए युवती के साथ योजना बनाई थी, लेकीन नवीन, विकास और उनके अन्य साथियों ने उसे ही पानी में डुबाकर मार दिया। जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के दादरी में संदीप का शव बरामद किया गया। अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen