हरियाणा के मकड़ौली कलां गांव के निवासी संदीप की हत्या में शामिल 2 युवकों को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैं। जहा उनके साथ पूछताछ की जाएगी। पुलिस CIA-2 प्रभारी SI आजाद नैन के अनुसार मकड़ौली कलां गांव निवासी बलवंती का बेटा संदीप की दोस्ती फेसबुक पर एक युवती से थी। दिनों आरोपी नवीन और विकास की दोस्ती भी उस युवती से थी। संदीप ने नवीन को मारने के लिए युवती के साथ योजना बनाई थी, लेकीन नवीन, विकास और उनके अन्य साथियों ने उसे ही पानी में डुबाकर मार दिया। जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के दादरी में संदीप का शव बरामद किया गया। अब तक पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती से दोस्ती करने के चक्कर में किया मर्डर, दो लोग गिरफ्तार।
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen