कन्हैया लाल नाम के दर्जी की नूपुर शर्मा के समर्थन के दौरान फेसबुक पर पोस्ट डालने पर गला काट कर हत्या कर दी गई। खबर सामने आते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया, तो वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को अरेस्ट कर लिया है।
NIA और SIT अरोपियोंसे पूछताछ के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है। कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या के बाद पूरे शहर में पुलिस तैनात कर 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और हाई अलर्ट कर दिया गया है। हत्या पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाए। कन्हैया लाल हत्याकांड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके चलते राजस्थान में अगले 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई है।