29 दिसंबर 2000 से विधि स्पेशियलिटी फूड के शेयर 98 पैसे से बढ़कर 400 रुपए के पार पहुंच चुके है और इस अवधि में भी कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 44000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 7 दिसंबर 2023 को मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 435.25 रुपए पर पहुंच गए हैं। बता दे की यह कंपनी सिथेंटिक फूड ग्रेड कलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी है और यह कंपनी कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री फूड एंड बेवरेज, फार्मास्युटिकल्स, फीड्स को कलर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
मल्टीबैगर स्टॉक विधि स्पेशियलिटी फूड के शेयरों में आई तेजी।
