इस साल आए 41आईपीओ साबित हुए मल्टीबागर, दिया 357% तक रिटर्न


Multibagar proved to 41 IPOs this year, given up to 357% returns

कैलेंडर ईयर 2023 में दलाल स्ट्रीट पर 105 SME IPOs की लिस्टिंग हुई है, जिनमें से 84 IPOs ने निवेशकों को पॉजिटीव रिटर्न दिए हैं। इसमें से 41 IPOs ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, और एक IPO ने 357% का रिटर्न दिया है। इस शानदार बुल रन से कई बड़ी कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव की ओर सोच रहे हैं।कृश्चका स्ट्रैपिंग की लिस्टिंग 26 मई को हुई थी। लिस्टिंग पर इस शेयर ने 109 रुपये का मुनाफा दिया था। इस स्टॉक में लिस्टिंग से लेकर अब तक 357 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen