मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली कंपनी को DLF से मिला ऑर्डर, 860% का दे चुकी है रिटर्न!


Mukul Aggarwals investment company received order from DLF, has given 860% return!

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के निवेश वाली धावड़िया पॉलीवुड लिमिटेड ने निवेशकों को 860 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। यह कंपनी पीवीसी और यूपीवीसी आधारित प्रोडक्ट बनाती है। हाल में ही कंपनी को डीएलएफ से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। धाबड़िया पॉलीवुड लिमिटेड ने कहा है कि उसकी एक सहयोगी कंपनी डायनेस्टी मॉड्यूलर फर्नीचर लिमिटेड को 6.6 करोड़ रुपए का एक आर्डर डीएलएफ ग्रुप से मिला है। अब इस ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर ऊपर जाने की संभावना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen