रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी का ऐलान, जियो एयर फाइबर होगा लॉन्च।


Mukesh Ambanis announcement will be launched in Reliances 46th Annual General Meeting, Jio Air Fiber.

रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने 19 सितंबर को जियो एयर फाइबर लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस जियो एयर फाइबर से बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिलेगा। जो एक दिन में 150,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है और कनेक्शन देने की तुलना में ब्रॉडबैंड स गुना तेज है। साथ ही उन्होंने कहा की पिछले साल उनकी कॉम्पनियों ने 2.6 लाख रोजगार पैदा किया था। अभी उनके पास 3.9 लाख कर्मचारी काम कर रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen