हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का निधन


MS Swaminathan, the father of Green Revolution, dies

महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हे हरित क्रांति के जनक कहा जाता है। इस क्रांति से  उन्होंने कृषि उत्पादों में इजाफा करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वे  लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। स्वामिनाथन ने अपने कार्यकाल के दौरान कई प्रमुख पदों पर संभाले। वे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का निदेशक (1961-1972), आईसीआर के महानिदेशक और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव (1972-79), कृषि मंत्रालय के प्रधान सचिव (1979-80) रहे ।एम एस स्वामीनाथन के निधन से भारतीय कृषि विज्ञान क्षेत्र में एक बड़ी कमी हो गई है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen