मणिपुर में 25 साल बाद मूवी स्क्रीनिंग


Movie screening after 25 years in Manipur

मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच करीब 2 दशक के बाद हिंदी फिल्म रेप्लिका गन्स और उरी की स्क्रीनिंग हुई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदिवासी संस्था हमार स्टूडेंट्स एसोसिएशन (HSA) ने इसका प्लान किया था।HSA ने 14 अगस्त को एक बयान जारी कर  कहा- "ये पहल मणिपुर के उन आतंकी संगठनों के विरोध में है, जिन्होंने कई दशकों से आदिवासियों को गुलाम बनाकर रखा है।"HSA ने मणिपुर के लोगों से साथ देने की अपील की।वर्ष 2000 के में  यहां पर कुछ विद्रोही समूहों ने बॉलीवुड फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen