इटली की पुलिस ने बीते 30 सालों से फरार मोस्ट वांटेड माफिया मेटिओ मेस्सिना डेनारो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 1993 में रोम में हुए बम धमाके में, कई हत्याओं, बच्चो का अपहरण, बच्चो की हत्या और 1992 में एंटी माफिया अभियोजक जियोवानी फाल्कन और पाउलो बोरसेलिनो की हत्या में मेटिओ मेस्सिना डेनारो आरोपी है। लेकिन हालही में अस्पताल में कैंसर का इलाज कराते समय पुलिस ने मेटिओ मेस्सिना डेनारो को गिरफ्तार कर लिया।
इटली में मोस्ट वांटेड माफिया हुआ गिरफ्तार।
