अमेरिका में रह रहे भारत का वांटेड खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर एक सनसनीखेज़ खुलासा किया है, पन्नू का कहना है कि उसने केजरीवाल को 134 करोड़ का फंड दिया है, इस बयान से केजरीवाल की मुश्किलें बहुत बढ़ गयी है, क्योंकि केजरीवाल पहले से ही मनी ट्रेल के मामले में ईडी की कस्टडी में है। पन्नू का ये कहना है ओ 1993 के दिल्ली बम धमाके का अरोपी और अपने समर्थक देवेंदर पाल भुलार की रिहाई के लिए ये पैसा केजरीवाल को दिया। वैसे भी केजरीवाल पे उनके सहयोगी खालिस्तानी समर्थक होने का दावा करता है, ये मुदा ऐसा है कि राजनीतिक तौर पर आप को जबाब देना भारी पड़ रहा है, क्योंकि ये देश की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। इस मुदे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी जाँच कर सकतीं है.
केजरीवाल को लेकर मोस्ट वांटेड का बड़ा खुलासा
