तुर्किये-सीरिया में आए भूकंप में अब तक 24 हजार से ज्यादा मौतें।


More than 24 thousand deaths so far in the Turki-Syria earthquake.

6 फरवरी को तुर्किये-सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से अब तक 24 हजार से लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के केंद्र तुर्किये का गाजियांटेप शहर था। तुर्किये में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है। 95 से ज्यादा देश यहां मदद भेज रहे हैं। दोनों देशों में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। भूकंप इतना भयानक था कि यहां कई इमारतें ढह गई। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen