संसद के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि 2014 में घरेलू LPG कनेक्शन 14.5 करोड़ थे, जो अब 31.4 करोड़ हो गए हैं। यानी बीते 9 सालों में 16.9 करोड़ LPG कनेक्शन बढ़े हैं। वहीं पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ लाभार्थियों को सहायता दी जा रही है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री देश की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी दे रही थीं।
बीते 9 साल में 16 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन बढ़े।
