लगातार हो रही मानसून की बारिश राजस्थान में जानलेवा हो गई है। सोमवार को जयपुर में हुई तेज बारिश के दौरान एक बालक बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। तो वही रविवार रात को अजमेर में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान नाले में गिर कर आरपीएससी के सेक्शन ऑफिसर की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश राजस्थान के सिरोही के माउंट आबू में हुई है। जहा करीब 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और आबूरोड में 160 एमएम की बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण हालत यह है कि राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल में दो-दो फीट तक पानी भर चुका हैं। जलदाय विभाग के CWR में भी सीवरेज का पानी घुस गया है।
राजस्थान में जानलेवा हो रही है मानसून की बारिश, नाले में बहा बालक, अस्पताल में भरा पानी।
