इजरायल ने हमास की ओर से पिछले हफ्ते किए गए विनाशकारी हमले की तुलना भारत के 9/11 से की है। इस अटैक के पीछे का मास्टरमाइंड फिलिस्तीनी आतंकवादी मोहम्मद डेफ है। शनिवार को गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे जाने के दौरान एक ऑडियो टेप सामने आया, जिसमें इजराइल के मोस्ट वांटेड शख्स की आवाज थी। उसने कहा कि यह हमला यरूशलेम की अल अक्सा मस्जिद पर इजरायली रेड का बदला था। गाजा में हमास के करीबी सूत्र ने बताया कि मई 2021 में इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थल पर इजरायल की रेड हुई थी, जिसने अरब और मुस्लिम दुनिया को नाराज कर दिया था। इसी वक्त से डेफ ने जवाबी ऑपरेशन की प्लानिंग शुरू कर दी।
इज़राइल पर हमले के पीछे का मास्टरमाइंड है मोहम्मद देअफ
