मोदी के भाषण वाला गाना ग्रैमी के लिए नॉमिनेट


Modis speech song nomination for Grammy

पीएम नरेंद्र मोदी के लिखे गाने 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। दरअसल, सिंगर फाल्गुनी शाह (फालू) और गौरव शाह के गीत में प्रधानमंत्री मोदी के एक भाषण के कुछ अंश हैं। इस गाने में बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों के बारे में बताया गया है।बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मुझे खुशी है कि आज जब दुनिया 'अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Year of Millet) मना रही है,तो भारत इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है.'

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen