मोदी बोले-"बंगाल में TMC खूनी खेल खेल रही" , ममता का पलटवार


Modi said-"TMC playing bloody game in Bengal", Mamtas retaliation

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर जमकर निशाना साधा। PM ने कहा- बंगाल में पंचायत चुनाव में TMC ने खूनी खेल खेला है।मोदी के इस बयान पर TMC सुप्रीमो और राज्य की CM ममता बनर्जी ने कहा - PM मणिपुर पर ज्यादा बात नहीं करते हैं। राज्य पिछले 100 दिनों से जल रहा है। अगर प्रधानमंत्री मणिपुर जैसे छोटे राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे, तो वह देश कैसे चलाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen