प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंदौर में रोड़ शो किया। बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक हुए रोड शो में अपार जनसमूह मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखा। शाम सवा छह बजे बड़ा गणपति से जैसे ही मोदी खुली जीप में सवार हुए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने हाथों में मोबाइल फोन लेकर इस लम्हे को कैद किया। सड़क के बीचोंबीच बनाए गए गलियारे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। घरों की छतों पर भी बड़ी संख्या में जमा थे। मोदी ने भी सभी को हाथ जोड़कर अभिवाद किया।
इन्दौर में मोदी ने किया रोड शो
