रविवार को चक्रवात मोचा बांगलादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों में 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आया, जिससे वहाँ तबाही मच गई। बताया जा रहा है कि म्यांमार में तूफान से तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, तथा हजारों लोगों को राहत कार्यों के तहत बचाया गया है। तूफान से घरों व सड़कों को भी काफी नुकसान पहुँचा है, साथ ही बातचीत के साधन भी ठप पड़ गए है। मौसम ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार अब चक्रवात गंभीर तूफान के साथ उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
मोचा चक्रवात का बढ़ता कहर।
