ट्रंप को मारने को मिसाइल तैयार, पश्चिमी देश परेशान


Missile ready to kill Trump, Western country upset

दुबई. ईरान के टाप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने कहा कि वह अपने कमांडर की हत्या का जल्द बदला लेगा। इसके लिए उसने उच्च मारक क्षमता की एक क्रूज मिसाइल तैयार कर ली है। ट्रंप को मिली जान से मारने की धमकी के बाद पश्चिमी देशों में चिंता बढ़ गई है। एक तरह रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनिया को चिंता में डाल रखा है जिसको एक साल हो गए है। धमकी ने भय का माहौल पैदा कर दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen