ब्रिटिश मीडिया हाउस ‘स्काय न्यूज’ के मुताबिक, सोमवार शाम यमन के करीब एक अमेरिकी शिप पर मिसाइल से हमला हुआ। इंटेलिजेंस फर्म ‘एम्ब्रे’ के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला यमन के शहर अदन के कोस्टल एरिया से कुछ दूरी पर हुआ। अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है और यह शिप अब भी समुद्र में अपने सफर पर है।यह शिप अमेरिका के मार्शल आईलैंड्स का कार्गो जहाज है। बताया गया है कि मिसाइल से एक हिस्से में मामूली आग लगी, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
यमन के पास अमेरिकी शिप पर मिसाईल अटैक।
