कनाडा में कार दुर्घटना में तारेन लाल नाम के एक 17 साल के नाबालिग युवक की मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनियंत्रित होकर तारेन लाल की कार ब्रिटिश कोलंबिया के लैंगले में फ्रेजर हाइवे के एक खंभे से जा टकराई। जिस दौरान तारेन लाल की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त भारी बारिश हो रही थी। इसलिए कार हादसे की वजह बारिश के चलते सड़क पर हुई फिसलन मानी जा रही है।
भयानक कार दुर्घटना में नाबालिग की मौत।
