अगर आपको छोटे से प्रिंटर की जरूरत है, जो आपके हथेली में भी समा जाए, और जिसकी कीमत भी ज्यादा ना हो। तो आपके लिऐ मार्केट में आ गया है मिनी प्रिंटर, जिसका नाम है LayOPO Wireless Bluetooth Printer यह प्रिंटर स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है। बस एक ऐप इंस्टॉल करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्रिंटर का डिजाइन काफी सुन्दर है। मजबूत होने के साथ ही बेहद लाइटवेट भी है। पढ़ाई के लिए बच्चों को गिफ्ट देना हो तो यह प्रिंटर काफी अच्छा ऑप्शन है।
इसको आप Amazon से खरीद सकते हैं। इस LayOPO Wireless Bluetooth Printer की असल कीमत 7,599 रुपये है लेकिन यह आपको को Amazon में सिर्फ 5,899 रुपये में मिल जायेगा।