समस्तीपुर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, STF ने सात लोगों को किया गिरफ्तार


Mini gun factory running in Samastipur revealed, STF arrested seven people

बिहार-  STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापा पड़ी तो समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकान में चल रहे मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। कोलकाता STF, पटना STF और हसनपुर थाना के इस जॉइंट ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार मिली है । पुलिस हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण  कुछ भी बताने से परहेज कर रही है । इस छापे में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen