श्रीनगर में मिग-29 तैनात, ये चीन और पाकिस्तान सीमा की रखवाली करेगा


MiG-29 posted in Srinagar, it will guard China and Pakistan border

कश्मीर घाटी में वायुसेना के एयरबेस पर अब मिग 29 लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है। ये लड़ाकू विमान उन मिग 21 विमानों की जगह तैनात किए गए हैं जिन्होंने 2019 में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी हवाई हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया था। श्रीनगर एयरबेस चीन और पाकिस्तान के करीब है इसीलिए यहां मिग की तैनाती अहम है। ये फाइटर जेट अब चीन और पाकिस्तान से आने वाले खतरों को जवाब देंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen