माइक्रोसॉफ्ट सीईओ नडेला ने गूगल की मोनोपॉली को लेकर चिंता जताई


Microsoft CEO Nadella expresses concern about Googles monopoly

माइक्रोसॉर्फ अपने सिर इंजन bing के साथ काफी समय से गूगल के साथ सर्च इंजन मार्केट में टकरा रहा है, लेकिन अब तक कोई विशेष सफलता नहीं मिली है। गूगल की 'मोनोपॉली' के खिलाफ अमेरिका कोर्ट एंटीट्र्स्ट का मुकदमा चल रहा है। अमेरिका का न्याय विभाग भी गूगल पर ये आरोप लगा चुका है कि कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वियों, स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स और वायरलेस कैरियर्स को हर साल 10 बिलियन डॉलर देती है, ताकि वो अपने डिवाइसेज और वेब ब्राउजर में गूगल के सर्च इंजन को डिफॉल्ट ऑप्शन में रखें। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने गूगल की मोनोपॉली को लेकर चिंता व्यक्त की है और उन्होंने कहा है कि यदि कोई कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या और बढ़ सकती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen