तमिल फिल्मों के सुपर स्टार और तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री रहे MGR यानी एम.जी. रामचंद्रन की आज 106वीं बर्थ एनिवर्सरी है। MGR पहले ऐसे स्टार थे जिनकी फैन फॉलोइंग ने दुनिया को चौंका दिया था। जब इनकी मौत हुई तो करीब 30 फैंस ने जान दे दी। इनकी मौत से लोग इतने दुःखी थे कि उन्होंन दुकानें, बसें, गाड़ियां जला दी, इस दंगे में 29 लोगों की मौत हो गई और 49 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए।
MGR की 106वीं बर्थ एनिवर्सरी आज, इनकी मौत पर 30 लोगों ने की थी आत्महत्या।
