Zerodha ने शेयर मार्केट ब्रोकरिंग में दो पैसिव म्यूचुअल फंड्स के लिए SEBI के पास आवेदन जमा किए हैं, जिनमें Zerodha टैक्स सेवर (ELSS) Nifty LargeMidcap 250 Index Fund और Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund शामिल हैं। ये फंड निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स को ट्रैक करेंगे और करेंसी और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेंगे। Zerodha भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है, और उनके फाउंडर्स की सैलरी भी देश में सबसे अधिक है।
MF स्कीम: Zerodha ने 2 म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए दी अर्जी, जानें उनकी महत्वपूर्ण बातें
