मेक्सिको ने एलियन कंकालों से नहीं की है छेड़छाड़, टेस्टिंग से साबित हुई यह बात।


Mexico has not tampered with alien skeletons, it has been proved by testing.

पिछले हफ्ते मेक्सिको की संसद में दिखाए गए एलियन के शवों का लैब में टेस्टिंग किया गया था। इस टेस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग हड्डियों को जोड़ कर इस ममी को नहीं बनाया गया है। यह एक असली जीव का कंकाल है, जो कभी जीवित थे। यहा तक की इनमें से एक कंकाल के शरीर में अंडे भी मौजूद हैं। इस एलियन के कंकाल से छेड़छाड़ और जोड़-तोड़ के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। बता दे की यह टेस्ट नेवी के फोरेंसिक डॉक्टर जोश बेनिटेज ने किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen