एनईपी-2020 के संबंध में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की बैठक, समस्याओं के समाधान का आश्वासन।


Meeting of Minister of State for Higher Education in connection with NEP-2020, assurance of solving problems.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की अध्यक्षता में डाॅ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक रामचन्द्र यादव, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी पूणेंदु शुक्ला, संकायाध्यक्ष हिमांशु शेखर सिंह, आशुतोष सिन्हा, अशोक राय सहित विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के राजकीया, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य व एनईपी प्रभारी मौजूद थे। बैठक में राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संचालन पर बात की। उनके अनुसार मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पाठ्यक्रमों का हिंदी में भी निर्माण किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में 2021 से स्नातक स्तर पर लागू एनईपी परीक्षा प्रणाली की भी समीक्षा की और महाविद्यालयों के प्राचार्यों से रुबरु हो कर उनकी समस्यायों के समाधान का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और परास्नातक स्तर पर लागू की गयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विश्वविद्यालय एनईपी टास्कफोर्स के संयोजक प्रो0 एसएस मिश्र उनको विस्तृत जानकारी प्रदान की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen