दिल्ली की भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग, उम्मीदवारों की सीटों को लेकर अहम चर्चा।


Meeting of BJP Central Election Committee in Delhi, important discussion about the seats of candidates.

बुधवार देर रात तक नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आयोजित की गई थी। जहा इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गई थी। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मीटिंग में कमजोर सीटों पर पीएम मोदी ने MP के नेताओं से फोकस करने के लिए कहा। साथ ही छत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों की उम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों को A, B, C, D कैटेगरी में बांटा गया। जिन्हें भाजपा ने हर बार जीता है, वह A कैटेगरी। जिनपर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है, वह B कैटेगरी। जिन सीटों पर भाजपा कमजोर है वह C कैटेगरी और जिन सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीत सकी है,वह D कैटेगरी है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen