पुरातन सभ्यता और हिन्दू समाज में भगवान शिव का स्थान सबसे उच्च होते हुए, संहारक और उद्धारक का द्योतक माना गया है। आज भी हिन्दू समाज इसी रूप की पूजा करता है। बनियाछापर गाँव में युवाओ द्वारा शिवमन्दिर, जो बहुत दिन से उपेक्षा का शिकार रहा, को लेकर एक बैठक किये। जिसमे शिवमन्दिर पुन:र्निर्माण की चर्चा हुई। जहां युवाओ के साथ साथ मंदिर निर्माण के लिए समाज के लोगो से सहयोग की अपील की गई।
युवाओं द्वारा शिव मंदिर पुनःनिर्माण योजना के लिए बैठक।
