बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा होस्टेज शो बिग बॉस सीजन 16 को रविवार रात अपना विनर मिल गया है। मशहूर रैपर एमसी स्टैन ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती है। इनाम में एमसी को 31 लाख रुपए और एक लग्जरी गाड़ी मिली है। बता दे ये सीजन 4 महीने चला, और इसमें एमसी के साथ शिव ठाकरे फर्स्ट रनरअप रहे। बता दे एमसी स्टैन इससे पहले एमटीवी के भी विनर रह चुके हैं।
बिग बॉस 16 के विजेता बने एमसी स्टैन।
