भाजपा विधायक राजा सिंह और नूपुर शर्मा के खिलाफ हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी सूरत से गिरफ्तार


Maulvi arrested for murder against BJP MLAs Raja Singh and Nupur Sharma from Surat

सूरत पुलिस ने भाजपा विधायक राजा सिंह और नूपुर शर्मा को मारवाने की साजिश रचने वाले मौलाना को गुजरात के सूरत से पकड़ा है.कुछ दिन पहले एक टीवी पर नूपुर शर्मा पे ये आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था.इस के चलते बीजेपी ने उनको पार्टी से निकाल दिया था, जिस पे बहुत बवाल भी हुआ था और लोगो ने बीजेपी पर भी सवाल उठाया था कि वे अपनी महिला प्रवक्ता के साथ खड़े नहीं रहे.उस समय बीजेपी नेता राजा सिंह नूपुर शर्मा के समर्थन में थे.भी से राजा सिंह और नूपुर शर्मा कटरपंथियो के निसाने पे हैं.गिरफ़्तार किया गया मौलाना का नाम मोहम्मद सोहेल बताया जा रहा है और ओ मदरसे का शिक्षक भी है.बताया जा रहा है मोहम्मद सोहेल दो साल से पाकिस्तान के हैंडलर डोंगर और नेपाल के मोर्टार के साथ व्हाट्सएप के जरीये संपर्क में था .इसका बहुत ज्यादा भड़काऊ पोस्ट भी क्राइम ब्रांच ने रिकवर किया है.जिस में नबी की गुस्ताखी में, सर तन से जुदा ये सब लिखा हुआ है 
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen