मौलाना का फतवा खारिज करने पर किया प्रताड़ित, लड़कों ने पिया फिनायल


Maulanas harassed for rejecting fatwa, boys drank phenyl

गुजरात के पोरबंदर में तीन मुस्लिम लड़कों ने फिनाइल पी लिया और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर बताया कि उनके समुदाय के ही कुछ लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। तिरंगे झंडे को लेकर एक मौलवी के 'फतवे' को खारिज किए जाने की वजह से उन्हें बदनाम किया जा रहा था और समाज से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। तीनों लड़कों ने शरियत कानून का हवाला देकर एक मौलवी की ओर से दिए गए आदेश पर सवाल उठाए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen