एक एक कर इमरान खान के पार्टी के दिग्गज नेता उनसे किनारा कर रहे हैं। इसी दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने उनपर निशाना साधते हैं बयान दिया कि पीटीआई से वरिष्ठ नेता लगातार अपना नाता तोड़ रहे हैं। क्रिकेटर से नेता बने उनका खेल अब खत्म हो चुका हैं। वही मई को हुई घटनाओं के मास्टरमाइंड थे। लेकिन आतंकवाद विरोधी अदालत का सामना उन्ही के कार्यकर्ता कर रहे हैं।