इस्राइली सेना के हाथों कई पत्रकारों की मौत।


Many journalists died at the hands of Israeli army.

 

पहली बार इस्राइली सेना ने एक जानी मानी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की मौत के लिए माफी मांगी है। पिछले साल 11 मई को गाजा में सशस्त्र फलस्तीनी समूह के जेनिन शरणार्थी शिविर में हुए गोलीबारी के दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रही शिरीन अबू अकलेह की इस्राइली सेना की गोली लगने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार इस्राइली सेना के हमले में 2001 से हुई 20 पत्रकारों की हत्याओं पर उनसे कोई जवाब मांगा नहीं गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen