इजरायल से रिश्ते तोड़ते जा रहे है कई बड़े देश, इजरायल के हमलों से है नाराज।


Many big countries are breaking relationships with Israel, angry with Israeli attacks.

इजरायल-हमास युद्ध को आज 27वां दिन बीत चुका है। इजरायली सेना लगातार गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर भी हमला बोल रही है, जिस हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसी बीच बुधवार को अमेरिका के प्रमुख सहयोगी देश जॉर्डन ने अपने राजदूत को इजरायल से वापस बुला लिया है। तो वही गाजा पट्टी पर इज़रायल के हमले को देखते हुए बोलीविया ने भी इज़रायल के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं। साथ ही इजरायल से कोलंबिया और चिली ने भी अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen