गुरुवार को भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की, जिसमे राष्ट्रपति मुर्मु ने नेपाल को भारत की प्राथमिकता बताया। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की, जिसमे दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि वे आपने संबंधों को हिमालय की ऊचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इन सबके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री दहल ने पीएम मोदी को नेपाल दौरे का आमंत्रण भी दिया।
नेपाल और भारत के बीच हुए कई समझौते।
