अभिनेत्री तृषा को लेकर मंसूर अली खान का रेप और बेडरूम बयान पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद।


Mansoor Ali Khans rape and bedroom statement arose over actress Trisha.

हाल ही में अभिनेत्री तृषा कृष्णन को लेकर साउथ अभिनेता मंसूर अली खान ने एक विवादित बयान दिया था, जहा उन्होंने अन्य अभिनेत्रियों के साथ किए रैप और बेडरूम सीन तृषा कृष्णन के साथ भी करने की बात कही थी। उनके इसी बयान पर अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने अपनी पतिक्रिया देते हुए कहा की मंसूर अली खान के ऐसे बयान का वह निंदा करती है और ऐसी बाते वह सेक्सिस्ट, अपमानजनक मानती है। अब से वह सुनिश्चित करेगी कि वह अपनी आगे की फिल्मी करियर में उनके साथ कोई काम करे या ना करे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen