शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीबीआई ने मंगलवार को अपनी चार्जशीट जारी की, जिसमे सिसोदिया का नाम भी अंकित था। ज्ञात हो, उन पर 3 बड़े आरोप लगाए गए है, जिसमे शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुँचाना, कोविड के बहाने लाइसेन्स फीस माफ करना व बिना कैबिनेट की मंजूरी के शराब नीति में बदलाव करना शामिल है। अब उनकी जमानत पर 26 अप्रैल 2023 को सुनवाई होगी।
मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें।
