गुरुवार को आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से हर दूसरे दिन दोपहर में 3 से 4 बजे तक विडिओ कॅान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर सकते है। साथ ही, ये निर्देश उनकी बाकी जमानत याचिकाओं पर फैसले होने तक रहेंगे। साथ ही उनकी बाकी याचिकाओं पर जल्द से जल्द फैसला लेने की भी बात कही गई।
मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली राहत।
