मणिपुर हिंसा: संजय सिंह हुए निलंबित, धरने पर बैठे विपक्षी नेता, पीएम मोदी के बयान की शर्त रखी


Manipur violence: Sanjay Singh suspended, opposition leader sitting on dharna, condition of PM Modis statement

मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान, दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते अब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 25 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा के सभापति ने आप (AAP) सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र के बचे अवधि के लिए निलंबित कर दिया है, जिसके बाद उनके निलंबन के विरोध में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायन्स (इंडिया) के घटक दलों के नेता सांसद परिसर में धरने पर बैठ गए। विपक्षी नेता मणिपुर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से बयान की माँग कर रहे है, वही दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि वे चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। राज्य सभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने कहा कि शिष्टाचार और अनुशासन को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाना ज़रूरी हो जाता है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे से फ़ोन पर बात किए, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर पर सदन के अंदर प्रधानमंत्री के बयान की शर्त रखी। पीटीआई के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ने द्रमुक नेता टीआर बालू सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से बात करने की कोशिश की पर नाकाम रहे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen