मणिपुर: गिरफ्तार व्यक्ति की मां ने दिया बयान।


Manipur: The mother of the arrested person made a statement.

कुकी महिलाओं के घटना के संबंध में गिरफ्तार हुए आरोपी हुइरेम हेरोडास के घर को गांवों की गुस्साई भीड़ ने आग लगा दी है। घर का अब सिर्फ अवशेष ही बच गया है। आरोपी के परिवारवालों को अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेनी पड़ रही हैं। अपने आरोपी बेटे को लेकर लता देवी का कहना था की बेटे के अपराध में शामिल होने की बात सुन कर उन्होंने इसके बारे में अपने बेटे से पूछा भी था। उसके आरोपी बेटे ने यह सब किसी निजी मकसद से नहीं किया। उसने भीड़ का हिस्सा बनकर उनके मैतेई समुदाय के हित के लिए यह सब किया है। वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी की मां अपने बेटे का बचाव कर रही है। जबकि वीडियो में आरोपी को महिला की छाती पकड़कर पास के खेत में खींचते हुए देखा गया हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen