मणिपुर : आखिर के 10 कुकी परिवार ने भी छोड़ दिया इंफाल, जबरन कांगपोकपी में शिफ्ट किया गया।


Manipur: The last 10 cookie family also left Imphal, was forcibly shifted to Kangpokpi.

3 मई से जारी मणिपुर की हिंसा को 4 महीने पूरे हो चुके हैं। हालही में इंफाल घाटी में रह रहे आखिरी के 10 कुकी परिवार भी वहा से चले गए है। 2 सितंबर को सरकार की तरफ से उन कुकी परिवारों को कांगपोकपी जिले में शिफ्ट किया गया है। एक अफसर के अनुसार कांगपोकपी जिले में कुकी समुदाय सबसे ज्यादा है। इसलिए वहा यह सभी परिवार सुरक्षित रहेंगे। लेकिन कुकी परिवारों का कहना है की उन्हें जबरन वहा से निकाला गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen