मणिपुर : नग्न की गई महिला का पति था कारगिल युद्ध का योद्धा।


Manipur: The husband of a naked woman was the warrior of the Kargil war, the husband made a statement.

हालही में आई खबर के अनुसार मणिपुर में जिन दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया था उनमें से एक के पति कारगिल युद्ध के योद्धा थे। इस घटना पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए कारगिल युद्ध में उन्होंने लड़ाई लड़ी, भारतीय शांति सेना के रूप में श्रीलंका में भी रहे। लेकीन सेवानिवृत्ति के बाद वह अपने घर, अपनी पत्नी और साथी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर पाए। पुलिस मौजूद होने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि भारतीय सेना में उन्होंने असम रेजिमेंट के सूबेदार के रूप काम किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen